Cg Holiday स्थापना दिवस पर स्थानीय अवकाश घोषित
छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 01 नवम्बर 2025, दिन शनिवार को राज्य के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय/सामान्य अवकाश (Cg Holiday) घोषित किया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश सभी शासकीय, अशासकीय तथा अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में लागू रहेगा।
गौरतलब है कि 01 नवम्बर 2025 शनिवार होने के कारण राज्य के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में पूर्व से ही साप्ताहिक अवकाश निर्धारित है। इसके बावजूद राज्य स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को भी विश्राम का अवसर मिल सके, इस उद्देश्य से शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 1 नवम्बर को मनाया जाता है। वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश से पृथक होकर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था। इस अवसर पर प्रदेशभर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां एवं सम्मान समारोह आयोजित किए जाते हैं
ब्रेकिंग न्यूज सबसे पहले अपडेट पाने के लिए अभी क्लिक करें
