करौंटी बी में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
सूरजपुर।
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान, जिला सूरजपुर द्वारा सार्वजनिक ईश्तहार जारी कर शासकीय उचित मूल्य दुकान, ग्राम पंचायत करौंटी बी (तहसील ओड़गी) के संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार यह दुकान आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समिति, लेम्प्स, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायत अथवा उपभोक्ता सहकारी समिति को नियमानुसार आवंटित की जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि
28 जनवरी 2026
आवेदन कार्यालयीन समय में सायं 5:30 बजे तक अनुविभAttached दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर जमा किए जा सकते हैं।
महत्वपूर्ण सूचना
निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन के साथ संस्था का प्रस्ताव एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है।
यह आदेश 14 जनवरी 2026 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान द्वारा जारी किया गया है।
