12 जनवरी को वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में होगा रक्तदान शिविर व प्रतिभा सम्मान समारोह
खरौद। वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर खरौद के तिवारीपारा स्थित मिडिल स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य समाजसेवा के साथ-साथ युवाओं को प्रेरित करना है।
सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाला रक्तदान शिविर शाम 5 बजे तक चलेगा। इस शिविर में शिवरीनारायण स्थित संकट मोचन ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रह एवं चिकित्सा सहयोग प्रदान किया जाएगा। आयोजकों ने क्षेत्र के युवाओं, समाजसेवियों और नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर मानवीय सेवा में योगदान देने की अपील की है।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस नेता रवि परसराम भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, पामगढ़ तहसीलदार महेंद्र लहरे, खरौद नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव, उपाध्यक्ष महेश्वर यादव, शिवरीनारायण भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश शुक्ला, पामगढ़ मंडल अध्यक्ष यशवंत साहू, नवागढ़ मंडल अध्यक्ष समर्थ सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे।
आयोजन के दूसरे चरण में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों और विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम स्व. कुंजबिहारी साहू के सामाजिक सरोकारों और पत्रकारिता मूल्यों को स्मरण करते हुए नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास है।
