जिले में गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
सूरजपुर। आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
मंत्री राजवाड़े ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन किया और जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उन्होंने रंगीन गुब्बारे और सफेद कबूतर उड़ाकर शांति, एकता और सद्भाव का संदेश दिया।
परेड कमांडर के नेतृत्व में 13 विभिन्न प्लाटूनों ने बैंड की मधुर धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस दौरान शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। प्रतियोगिता में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सूरजपुर ने प्रथम, कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास सूरजपुर ने द्वितीय और सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विधायक प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणी पैकरा, नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष स्वाति संत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं प्रशासनिक अमले से कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र पाटले समेत जिले के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
