Cg धान खरीदी केंद्र में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत व्यवस्थाओं पर उठ रहे सवाल
बलरामपुर। कुसमी विकासखंड के धान खरीदी केंद्र में गुरुवार सुबह गंभीर हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। ग्राम कैदली निवासी 45 वर्षीय किसान हरिमोहन एक्का की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में शोक के साथ आक्रोश का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हरिमोहन सुबह ही धान से भरा ट्रैक्टर लेकर खरीदी केंद्र पहुंचे थे। केंद्र परिसर में प्रवेश करने के दौरान चढ़ाई वाले हिस्से पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और पीछे की ओर लुढ़कते हुए पलट गया। दुर्भाग्यवश किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया कि खरीदी केंद्र के निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, परंतु अब भी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। केंद्र तक पहुंचने वाली सड़क कच्ची, असमतल और बेहद खराब स्थिति में है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क पक्की और सुगम होती तो हादसा टल सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच जारी है।
इस हादसे के बाद प्रशासनिक प्रबंधन, अपूर्ण निर्माण कार्य और सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर सवाल उठने लगे हैं। किसानों व ग्रामीणों ने खरीदी केंद्रों की व्यवस्था दुरुस्त करने तथा सड़क को तुरंत सीमेंट-कांक्रीट से सुधारने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब तक बुनियादी ढांचे पर ध्यान नहीं दिया जाएगा, ऐसे हादसे रुक नहीं पाएंगे।
