वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध सागौन काष्ठ जप्त
Tv 36 news सूरजपुर, 12 अगस्त 2025। वन विभाग की टीम ने ग्राम बिशुनपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भंडारित सागौन ईमारती काष्ठ जप्त किया है। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी सूरजपुर श्री पंकज कुमार कमल के निर्देशन एवं उपवनमंडलाधिकारी श्री अशोक कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में बीट देवनगर अंतर्गत की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम ने बिशुनपुर माध्यमिक शाला के पास छापा मारा। इस दौरान 29 नग सागौन ईमारती काष्ठ बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 80,000 रुपये आंकी गई है।
इस कार्रवाई में वनपरिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर श्री उमेश कुमार वस्त्रकार, परिक्षेत्र सहायक श्री रमेश सिंह, वनपाल श्री सुखदेव पैकरा, वनरक्षक श्री महेन्द्र प्रसाद एवं श्री सत्यप्रकाश राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वन विभाग द्वारा बताया गया कि अवैध लकड़ी भंडारण और तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।