Petrol Diesel Price Today News पेट्रोल 82 और डीजल 78 रुपए लीटर! जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट
नई दिल्ली। महंगाई के इस दौर में पेट्रोल-डीजल के दाम हर किसी की जेब पर असर डाल रहे हैं। आटा, चीनी, गैस और बिजली जैसी बुनियादी चीजों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी परेशान है। ऐसे में लोगों की उम्मीदें सरकार से जुड़ी रहती हैं कि कहीं से कुछ राहत मिल सके। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने 18 अगस्त 2025 के लिए पेट्रोल-डीजल के ताज़ा दाम जारी कर दिए हैं।
कई राज्यों में बदलाव, कहीं सस्ता तो कहीं महंगा
आज जारी रेट्स के मुताबिक, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज और नोएडा सहित कई प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है। कुछ जिलों में दाम बढ़े हैं तो कुछ जगहों पर गिरावट आई है।
दिवाली पर मिल सकती है बड़ी राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने संबोधन में यह संकेत दिया था कि दिवाली तक देशवासियों को बड़ी सौगात मिल सकती है। सूत्रों की मानें तो यदि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाता है, तो इनके दाम और भी घट सकते हैं।