जुआ खेल रहे युवक को पुलिस पकड़ने पहुंची भागते हुए कुएं में गिरकर मौत देखें पूरी तरह
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, सड़क जाम — वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली स्थिति
सूरजपुर, 19 अक्टूबर।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कुंज नगर गांव में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जुआ खेल रहे युवकों पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही युवक मौके से भाग खड़े हुए। इस दौरान एक युवक भागते हुए पास के कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव फैल गया। मृत युवक की मौत की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जयनगर थाने का घेराव कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने परिसर में तोड़फोड़ की और मुख्य सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए शांति बनाए रखने की अपील की।
पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि किसी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
