घड़ी चौक में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर मौत
रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार की सुबह घड़ी चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी सवार युवक घड़ी चौक से गुजर रहा था, तभी सामने से आ रही बस ने उसे रौंद दिया। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, जबकि बस चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि घड़ी चौक पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हादसों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से यातायात व्यवस्था सुधारने और स्पीड कंट्रोल के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।
.webp)