अंबिकापुर पेट्रोल पंप पर युवती पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया
अंबिकापुर। शहर में लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातों के बीच एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चोपड़ापारा काली मंदिर स्थित पेट्रोल पंप के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां काम करने वाली एक युवती पर अचानक चाकू से हमला कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।
हमले के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से अंबिकापुर में चोरी, मारपीट और इस तरह की वारदातों में लगातार इजाफा हुआ है। आमतौर पर शांत रहने वाले शहर में लगातार हो रही घटनाओं से लोग दहशत में हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इस जानलेवा हमले के पीछे क्या वजह थी। वहीं, शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
