सूरजपुर। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में सूरजपुर जिले के ग्राम दवनकरा में दुर्गा पूजा समिति द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम के युवाओं, महिलाओं और बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामसेवक पैकरा (Ramsewak Paikra), भाजपा छत्तीसगढ़ ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में आपसी सौहार्द, एकता और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करते हैं।
पैकरा ने सभी प्रतिभागियों, क्षेत्रवासियों, ग्रामीणजनों, बच्चियों और कार्यकर्ताओं को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रकाश, आनंद और समृद्धि का प्रतीक है, जिसे मिलजुलकर मनाने से समाज में खुशहाली आती है।
रंगोली प्रतियोगिता के दौरान ग्राम में उत्सव जैसा माहौल रहा। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और दीपावली के इस पावन अवसर पर पारंपरिक उल्लास का आनंद लिया।

