Type Here to Get Search Results !

CG BREAKING छत्तीसगढ़ में बदला राजभवन का नाम, अब ‘‘लोकभवन’’ के नाम से जाना जाएगा

 

CG BREAKING छत्तीसगढ़ में बदला राजभवन का नाम, अब ‘‘लोकभवन’’ के नाम से जाना जाएगा
CG BREAKING छत्तीसगढ़ में बदला राजभवन का नाम, अब ‘‘लोकभवन’’ के नाम से जाना जाएगा


CG BREAKING रायपुर, 02 दिसंबर 2025 छत्तीसगढ़ में राजभवन का नाम अब बदलकर “लोकभवन” कर दिया गया है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने आज इसका औपचारिक आदेश जारी किया। आदेश के प्रभावी होते ही अब समस्त शासकीय दस्तावेजों, पत्र-व्यवहार और सरकारी प्रयोजनों में ‘‘राजभवन’’ की जगह ‘‘लोकभवन’’ नाम का ही उपयोग किया जाएगा।

राज्यपालों के सम्मेलन-2024 से मिली थी दिशा

राज्यपाल सचिवालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में आयोजित राज्यपालों के सम्मेलन में देशभर के राजभवनों का नाम बदलकर उन्हें जनता से अधिक जुड़ा हुआ रूप देने की अनुशंसा की गई थी। इसी क्रम में ‘‘राजभवन’’ के स्थान पर ‘‘लोकभवन’’ नाम का सुझाव रखा गया, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान की और राज्यों को इस पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

छत्तीसगढ़ ने किया पहल

गृह मंत्रालय के पत्र के पालन में छत्तीसगढ़ सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नए नाम को लागू कर दिया है। आदेश के जारी होने के साथ ही प्रशासनिक हलकों में नए नाम का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। अब विभिन्न विभागों द्वारा जारी पत्र, आमंत्रण, दस्तावेज, वेबसाइट और सभी आधिकारिक उल्लेखों में ‘लोकभवन’ नाम ही नजर आएगा।

जनता से जुड़ाव की दिशा में कदम

राज्यपाल सचिवालय का मानना है कि ‘‘लोकभवन’’ नाम से जनता के साथ संस्थान का ‘जन-संबंध’ और अधिक मजबूत होगा। नया नाम न सिर्फ संवैधानिक संस्थान की गरिमा को बनाए रखता है, बल्कि उसे जनसामान्य के और अधिक करीब लाने का भी प्रयास है।




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.