Type Here to Get Search Results !

CG News: आंगन में सो रही महिला को हाथी ने कुचला, मौके पर मौत

CG News: आंगन में सो रही महिला को हाथी ने कुचला, मौके पर मौत

 CG News: आंगन में सो रही महिला को हाथी ने कुचला, मौके पर मौत


कोरबा।

 छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां जंगली हाथी के हमले में 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना चैतमा वनपरिक्षेत्र के बेरिउमराव गांव के नीमपानी टोला की है।

मृतका की पहचान सुंदरी मझावार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुंदरी अपने पति टिकेश राम मझावार के साथ घर के आंगन में खाट पर सो रही थीं। देर रात एक अकेला हाथी गांव में घुस आया और जोर-जोर से चिंघाड़ने लगा। आवाज सुनकर पति खाट के नीचे छिप गया, जिससे उसकी जान बच गई।

वहीं सुंदरी हाथी को देखकर घबरा गईं और भागने लगीं। हाथी ने महिला का पीछा कर उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति किसी तरह मौके से निकलकर गांव पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया। वहीं वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। वन अमले ने शव का पंचनामा कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि बुधवार सुबह जनप्रतिनिधियों के साथ गांव का दौरा कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतका के परिजनों को शासन के नियमों के अनुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.