छेरछेरा पर्व के दिन गांव में पसरा सन्नाटा, 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या
जांजगीर-चांपा | CG NEWS छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पर्व की खुशियों के बीच जांजगीर-चांपा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोधना में एक होनहार छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार, मिलन चौक निवासी 18 वर्षीय जागेश्वर साहू ने शनिवार शाम गांव के बाहर स्थित गिद्धा खार क्षेत्र में बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जागेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर, गोधना में कक्षा 12वीं का छात्र था और पढ़ाई में अच्छा माना जाता था।
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के मुताबिक, शनिवार को दिनभर छेरछेरा पर्व की रौनक रही, लेकिन शाम करीब 6 बजे यह खुशी अचानक गहरे शोक में बदल गई। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों और दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में गिद्धा खार के पास उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। सरपंच और परिजनों द्वारा तत्काल नवागढ़ थाना को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद आगे की जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि मृतक के पास से उसका एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।
