Type Here to Get Search Results !

हत्या व लूट के मामलों में बड़ी कार्रवाई: 3 आरोपी और विधि के साथ संघर्षरत नाबालिग गिरफ्तार

हत्या व लूट के मामलों में बड़ी कार्रवाई: 3 आरोपी और विधि के साथ संघर्षरत नाबालिग गिरफ्तार

 हत्या व लूट के मामलों में बड़ी कार्रवाई: 3 आरोपी और विधि के साथ संघर्षरत नाबालिग गिरफ्तार


रायपुर। रायपुर पुलिस ने खरोरा और तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्रों में हुई हत्या एवं लूट की गंभीर घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों और विधि के साथ संघर्षरत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, दो धारदार हथियार, एक मोबाइल फोन तथा नगद राशि बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 17 दिसंबर 2025 को थाना खरोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरौड़ा स्थित किंग ढाबा के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात आरोपियों ने ग्राम ससहा निवासी शिव कुमार साहू से लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में प्रार्थी सूरज साहू की रिपोर्ट पर थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 861/25 धारा 103(1), 309(5), 309(6), 311 एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।


इसी दिन थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम बहेसर तालाब के पास संदीप यादव और उसके साथी से भी लूट की वारदात हुई। मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार दिखाकर मोबाइल फोन और नगदी रकम लूट ली तथा संदीप यादव पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस संबंध में प्रार्थी पूरन यादव की रिपोर्ट पर थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 563/25 धारा 309(6) एवं 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।


घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण तथा मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:


थाना खरोरा (अपराध क्रमांक 861/25):


खिलेश कुमार उर्फ दादू (19 वर्ष), निवासी सारागांव भाठापारा, खरोरा


विक्की उर्फ विकास साहू (19 वर्ष), निवासी ग्राम निलजा वार्ड क्रमांक 14, खरोरा


ओमकार साहू उर्फ कोंदा (22 वर्ष), निवासी ग्राम निलजा पवनी रोड, खरोरा


थाना तिल्दा नेवरा (अपराध क्रमांक 563/25):


खिलेश कुमार उर्फ दादू


विक्की उर्फ विकास साहू


विधि के साथ संघर्षरत एक नाबालिग बालक


पुलिस ने बताया कि आरोपियों से अन्य आपराधिक घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, जिससे और मामलों के खुलासे की संभावना है। रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.