रक्षाबंधन पर मामा घर आए मासूम को महतारी एक्सप्रेस ने रौंदा, मौके पर मौत
त्योहार की खुशियां मातम में बदली, चालक पर दर्ज हुआ अपराध
बलरामपुर। रक्षाबंधन के दिन बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरनीपारा में महतारी एक्सप्रेस (CG07CP 0541) की चपेट में आकर 7 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से पूरे परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, लडूवा खुट्टीपारा निवासी सोनिया एक्का अपने बेटे को लेकर रक्षाबंधन मनाने मामा घर बिरनीपारा आई थीं। दिनभर हंसी-खुशी में त्योहार मनाने के बाद परिवार शाम को घर लौटने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान चटकपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही महतारी एक्सप्रेस अचानक वहां पहुंची और सड़क किनारे खड़े मासूम को रौंद दिया।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। राजपुर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त किया और आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
गांववालों का कहना है कि सड़क पर लापरवाह और तेज रफ्तार वाहन चालकों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए और मुख्य सड़कों पर बच्चों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
त्योहार के मौके पर हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। परिवार की खुशियां चंद पलों में मातम में बदल गईं, और मासूम की असमय मौत ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया।