सूरजपुर में जन्माष्टमी विसर्जन के दौरान विवाद, लड़के को घेरकर लाठी डंडों से पीटा
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से जन्माष्टमी उत्सव के बाद एक गंभीर घटना सामने आई है। रामानुजनगर थाना क्षेत्र के रामेश्वरम गांव में एक युवक को भीड़ ने घेरकर लाठी-डंडों और लात-घूसों से बुरी तरह पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाता दिखाई दे रहा है।
खेत के पास गिराकर बेरहमी से मारपीट
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक खुद को बचाने के लिए लगातार भाग रहा था, लेकिन आरोपी उसका पीछा करते हुए उसे खेत के पास गिरा देते हैं। इसके बाद युवक को जमीन पर पटककर बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान गाली-गलौज भी की गई।
ये भी पढ़ें 👉👉👉सूरजपुर में करंट हादसा दो मजदूरों की मौत, घर मालिक गंभीर
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाई जान
घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोग बीच-बचाव के लिए आगे आए और आरोपियों को रोकने में सफल रहे। इसके बाद पीड़ित युवक को छोड़ा गया। मारपीट में घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
जन्माष्टमी विसर्जन के दौरान हुए विवाद को इस घटना का कारण बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।