सूरजपुर में करंट हादसा दो मजदूरों की मौत, घर मालिक गंभीर
सूरजपुर। जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवरा में शुक्रवार दोपहर करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि घर का मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम केवरा निवासी विपिन चंद जायसवाल के यहां नया घर बनाने का कार्य चल रहा था। कार्य के दौरान पुराने बिजली के पोल को तोड़कर हटाने की जिम्मेदारी मजदूरों को दी गई थी। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे विपिन जायसवाल, मजदूर राम प्रसाद विश्वकर्मा और कल्लू मिलकर पोल हटाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान पोल हटाने में इस्तेमाल किए गए खुले तार पास से गुजर रहे बिजली सर्विस तार से टच हो गए।
करंट की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर ही मजदूर राम प्रसाद विश्वकर्मा और कल्लू की मौत हो गई, जबकि विपिन जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और मृतकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मजदूरों को मृत घोषित कर दिया और घायल विपिन का उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, बिजली विभाग ने हादसे के बाद तत्काल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुराने बिजली पोल और खुले तारों के कारण क्षेत्र में पहले भी हादसे की आशंका बनी रहती थी। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मृतकों के नाम
राम प्रसाद विश्वकर्मा
कल्लू
गंभीर रूप से घायल
विपिन चंद जायसवाल