CG NEWS लेबर/श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रुपए शुल्क निर्धारित, अधिक वसूली पर करें शिकायत टोल फ्री नम्बर जारी
बिलासपुर। श्रमिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंजीयन अनिवार्य किया गया है। यह पंजीयन श्रम संसाधन केंद्रों में निःशुल्क किया जाता है। वहीं इच्छुक श्रमिक मात्र 30 रुपए का शुल्क देकर लोक सेवा केंद्र या च्वाईस सेंटरों में भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।
Read Also👇👇👇
भटगांव महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
हालांकि, कुछ च्वाईस सेंटरों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने की शिकायतें सामने आई हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए श्रम विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति शर्मा ने बताया कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति बिलासपुर सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के नंबर 07752-455565 अथवा रायपुर श्रम विभाग के नंबर 0771-3505050 पर शिकायत दर्ज करा सकता है।
ये भी पढ़ें 👇👇👇👇
भैयाथान में मीना बाजार विवाद अनुमति को लेकर गरमाया माहौल एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले कार्ड प्रिंट के नाम पर 10 रुपए अलग से लिए जाते थे, लेकिन अब इसकी व्यवस्था समाप्त कर दी गई है और इस राशि का भुगतान सीधे मंडल द्वारा किया जाएगा।
पंजीयन के बाद योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन के लिए केवल 20 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। साथ ही, श्रमिकों को सुविधा देने के लिए यह व्यवस्था भी की गई है कि वे सीधे “श्रमेव जयते” मोबाइल ऐप (गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध) के जरिए भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें 👇👇👇👇