सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा रक्षाबंधन पर पत्नी-बेटे संग जा रहे युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
TV 36 NEWS सूरजपुर। रक्षाबंधन के दिन खुशियों का सफर मातम में बदल गया, जब पत्नी और मासूम बेटे के साथ ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना बिश्रामपुर-दतिमा मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां कोयला लदा तेज रफ्तार ट्रेलर बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ट्रक के पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सपकरा निवासी अनिरुद्ध देवांगन (25) पत्नी और बेटे के साथ बाइक (CG 15 CW 1807) से ग्राम करसू-कसकेला जा रहे थे। पत्नी अपने मायके जाकर भाई को राखी बांधने वाली थी। इसी दौरान सीएचपी भटगांव से बिश्रामपुर कोयला खदान की ओर जा रहा ट्रेलर (CG 29 A 4020) अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से टकरा गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला व बच्चे को सूरजपुर अस्पताल भेजा। एसडीएम शिवानी जायसवाल और तहसीलदार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को समझाइश दी और पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की।
कोयला परिवहन पर रोक की मांग हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने मांग की कि दुर्घटनाओं और प्रदूषण की रोकथाम के लिए स्कूल समय और बाजार के दिनों में भारी वाहनों की आवाजाही रोकी जाए। ग्रामीणों का कहना है कि कोयला परिवहन के कारण क्षेत्र में लगातार हादसे और धूल प्रदूषण की समस्या बनी हुई है।
यह सड़क हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े करता है, जबकि रक्षाबंधन का दिन एक परिवार के लिए हमेशा के लिए गमगीन हो गया।