Type Here to Get Search Results !

गजेंद्र यादव बने छत्तीसगढ़ के नए स्कूल शिक्षा मंत्री देखें पूरी लिस्ट

 

गजेंद्र यादव बने छत्तीसगढ़ के नए स्कूल शिक्षा मंत्री देखें पूरी लिस्ट

गजेंद्र यादव बने छत्तीसगढ़ के नए स्कूल शिक्षा मंत्री देखें पूरी लिस्ट



रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। इस कड़ी में गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सुस्पष्ट कार्य विभाजन एवं दायित्व के साथ उनके कैबिनेट के सहयोगी नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि मंत्रीगण प्रदेश की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के साथ-साथ विकसित छत्तीसगढ़ निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

राज्यपाल ने दिलाई शपथ

राजभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में राज्यपाल रमेन डेका ने आज गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल एवं गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट के सदस्यगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

शिक्षा क्षेत्र में नई उम्मीद

गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा मंत्री बनाए जाने से शिक्षा जगत में नई उम्मीदें जगी हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने जैसे कई अहम मुद्दों पर अब उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। शिक्षा विभाग की चुनौतियों में शिक्षकों की कमी, विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का अभाव और ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता प्रमुख हैं, जिन पर गजेंद्र यादव से त्वरित एवं ठोस पहल की अपेक्षा रहेगी।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.