Type Here to Get Search Results !

SURAJPUR पुलिस की बड़ी कार्रवाई चोरी के 3 मामलों का पर्दाफाश, नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

SURAJPUR पुलिस की बड़ी कार्रवाई चोरी के 3 मामलों का पर्दाफाश, नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

 SURAJPUR पुलिस की बड़ी कार्रवाई चोरी के 3 मामलों का पर्दाफाश, नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार



सूरजपुर। ओड़गी थाना पुलिस ने तेजी से एक्शन लेते हुए चोरी की तीन वारदातों का खुलासा कर दिया है। इस दौरान एक नाबालिग सहित कुल चार चोरों को दबोचकर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल, नकदी और अन्य सामान जब्त कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई ने इलाके में चोर गिरोहों के हौसले पस्त कर दिए हैं।


पहली वारदात 30 अगस्त की है, जब ग्राम खर्रा निवासी लोकेन्द्र गुर्जर की आटा चक्की का ताला तोड़कर चोरों ने 80 किलो चावल और ग्राइंडर मशीन उड़ा ली थी।

दूसरी चोरी 19 अगस्त को हुई, जिसमें खर्रा के ही रामनारायण उर्फ ललन की दुकान से 35 हजार रुपये नकदी गायब कर दी गई।

तीसरी घटना 28 अगस्त की रात की है, जब ओड़गी निवासी सोनू राम पाल की हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी कर ली गई।



DIG और SSP सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रभारी फर्दीनंद कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की।

इस दौरान खर्रा निवासी सुनील सिंह (20), अंकित सिंह (21) और बाबुलाल राजवाड़े (27) ने अपना अपराध कबूल किया। उनकी निशानदेही पर 80 किलो चावल, ग्राइंडर मशीन, 14,100 रुपये नकदी और चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल बरामद किया गया।

वहीं, मोटरसाइकिल चोरी के मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा, जिसने अपराध स्वीकार करते हुए बाइक बरामद कराई। उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।



इस पूरी कार्रवाई में एएसपी संतोष महतो और एसडीओपी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक उदय सिंह, रामाधीन श्यामले, आरक्षक नीरज सिंह, भोला राजवाड़े, हेमन्त सिंह और निर्मल राजवाड़े की टीम ने अहम भूमिका निभाई।


पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी और चोरों के मनोबल पर करारा प्रहार होगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.