Type Here to Get Search Results !

CG NEWS 16 घंटे तक उफनती नदी में फंसा रहा युवक, हेलिकॉप्टर से हुआ रेस्क्यू

CG NEWS 16 घंटे तक उफनती नदी में फंसा रहा युवक, हेलिकॉप्टर से हुआ रेस्क्यू

 

CG NEWS 16 घंटे तक उफनती नदी में फंसा रहा युवक, हेलिकॉप्टर से हुआ रेस्क्यू

 


सुकमा। CG NEWS साहस, संघर्ष और जिंदादिली का उदाहरण पेश करने वाला एक मामला सुकमा जिले में सामने आया, जहां एक युवक 16 घंटे तक उफनती नदी में फंसा रहा और आखिरकार हेलिकॉप्टर की मदद से उसकी जान बचाई गई।

दरअसल, ओडिशा राज्य के मलकानगिरी जिले के मटेर गांव का रहने वाला सोढ़ी हिड़मा रोज की तरह सुकमा जिले के तेलावर्ती गांव के पास नाव चलाकर अपना काम खत्म कर रात करीब 8 बजे घर लौट रहा था। इस दौरान अचानक शबरी नदी में तेज बहाव आने से उसकी छोटी नाव पलट गई। तेज धार में बहते-बहते हिड़मा ने हिम्मत नहीं हारी और नदी किनारे झाड़ियों का सहारा लेकर पूरी रात वहीं डटा रहा।

MORNING करीब 8 बजे पास के नाड़ीगुफा गांव के लोग मछली पकड़ने पहुंचे तो उन्हें युवक की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस, नगर सैनिक दल और सीआरपीएफ जवानों ने कई प्रयास किए। नाव से पहुंचने की कोशिश नाकाम रही क्योंकि बहाव बहुत तेज था और नदी पत्थरों से भरी हुई थी। रस्सी के सहारे मानव श्रृंखला बनाकर भी बचाव की कोशिश की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

स्थिति गंभीर होने पर प्रशासन ने सेना से मदद मांगी। दोपहर करीब 2 बजे जगदलपुर से सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर मौके पर उतरा। हेलिकॉप्टर से एक जवान रस्सी के सहारे नीचे उतरा और सोढ़ी हिड़मा को सुरक्षित ऊपर खींचकर बाहर निकाला गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद युवक को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

इस पूरे रेस्क्यू अभियान के दौरान एएसपी अभिषेक वर्मा, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, तहसीलदार अंबर गुप्ता, थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी, नगर सैनिक दल, सीआरपीएफ जवान और ओडिशा बचाव दल मौके पर मौजूद रहे।

यह घटना जहां प्रशासन और सेना के त्वरित एक्शन का उदाहरण है, वहीं युवक की हिम्मत और संघर्ष ने भी सभी को प्रेरित किया है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.