CG NEWS हेलमेट नियम तोड़ने पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पेट्रोल पंप सील देखें ताजा खबर
बालोद। CG NEWS नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बालोद जिले के लाटाबोड़ स्थित केकेएस पेट्रोल पंप को नियमों की अनदेखी करने पर एसडीएम नूतन कंवर ने सील कर दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देश पर की गई।
दरअसल, प्रशासन ने जब पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पाया कि संचालक लगातार बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को पेट्रोल उपलब्ध करा रहा था। करीब ढाई घंटे की फुटेज देखने के बाद यह साफ हो गया कि नियमों का बार-बार उल्लंघन हो रहा है।
एसडीएम नूतन कंवर ने बताया कि यह कदम सड़क सुरक्षा और लोगों की जान की रक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने 1 अगस्त 2025 से इस अभियान की शुरुआत की थी, ताकि लोगों को हेलमेट पहनने की आदत डाली जा सके और सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके।
इस कार्रवाई के बाद जिले भर के अन्य पेट्रोल पंप संचालकों में भी हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।