Type Here to Get Search Results !

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 2025 परसडिहा मंदिर परिसर में जनसहभागिता से दिया स्वच्छ भारत का संदेश

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 2025 परसडिहा मंदिर परिसर में जनसहभागिता से दिया स्वच्छ भारत का संदेश



 

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 2025 परसडिहा मंदिर परिसर में जनसहभागिता से दिया स्वच्छ भारत का संदेश



बलरामपुर पूर्वी मंडल वाड्रफनगर के परसडिहा मंदिर परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 2025 के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विकास निगम अध्यक्ष माननीय श्री रामसेवक पैकरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ मंडल अध्यक्ष श्री सुनील पटेल, महामंत्री अतुल जायसवाल, उपाध्यक्ष नरसिंह पटेल, रघुवंशी पटेल, उमेश कौनेजिया, आनंद चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर परिसर में सफाई अभियान से हुई, जहां सभी ने मिलकर झाड़ू लगाई और आसपास की गंदगी को हटाया। इसके बाद उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि “स्वच्छ भारत का संकल्प तभी साकार होगा जब समाज का हर वर्ग सक्रिय रूप से इसमें सहभागी बने। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए।”

श्री पैकरा ने इस मौके पर कहा कि बच्चों में स्वच्छता की आदतें और संस्कार जागृत करना सबसे जरूरी है, क्योंकि यही भविष्य में एक स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक भारत की नींव रखेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।



Swachhta-Pakhwada-Abhiyan-2025-Message-of-Clean-India-given-with-public-participation-in-Parsadiha-Temple-premises

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.