जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा ने किया ग्राम धुमाडाड़, गोविंदपुर और भुरानीडाड़ में माँ लक्ष्मी का दर्शन, क्षेत्रवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
कौशल प्रजापति सूरजपुर
सूरजपुर। दीपावली के पावन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 के लवकेश पैकरा ने अपने क्षेत्र के ग्राम धुमाडाड़, गोविंदपुर और भुरानीडाड़ में पहुंचकर आदिशक्ति माँ लक्ष्मी जी के दर्शन किए। उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने दीपावली पर्व पर उपस्थित श्रद्धालुओं, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
श्री लवकेश पैकरा ने कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। यह त्योहार आपसी भाईचारे, सद्भाव और सामाजिक एकता का संदेश देता है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की कि वे दीपावली को स्वच्छता, सादगी और सौहार्द के साथ मनाएं तथा अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की मदद करें।
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से आत्मीय भेंट कर उनका कुशलक्षेम भी जाना। ग्रामीणों ने भी अपने जनप्रतिनिधि के इस सौहार्दपूर्ण व्यवहार की सराहना की और क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अपनी अपेक्षाएं और सुझाव साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में दीपावली की रौनक देखते ही बन रही थी। गांवों में दीपों की जगमगाहट और श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। लवकेश पैकरा ने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र की जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देंगे।
इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


