Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत नई एलपीजी कनेक्शन वितरण हेतु बैठक संपन्न

 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत नई एलपीजी कनेक्शन वितरण हेतु बैठक संपन्न

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत नई एलपीजी कनेक्शन वितरण हेतु बैठक संपन्न



बेमेतरा, छत्तीसगढ़। जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत पात्र परिवारों को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण के संबंध में जिला उज्ज्वला समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्रीमती पी.पी. मानकर्ट (अध्यक्ष, जिला उज्ज्वला समिति) ने की।

बैठक में श्री अशोक सक्सेना, असिस्टेंट मैनेजर एलपीजी (एचपीसीएल), श्री नवीन देबनाथ, मैनेजर एलपीजी सेल्स (आईओसीएल), अंकुर सिंह ठाकुर, स्वच्छ ऊर्जा अधिकारी सहित जिले की विभिन्न गैस एजेंसियों के संचालक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अपर कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वर्ष 2025-26 में देशभर में 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इनमें से जिला बेमेतरा को 11,992 नए कनेक्शन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है, जिससे उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान में वृद्धि हो सके।

उन्होंने बताया कि यह योजना महिलाओं के नाम पर ही जारी की जाएगी। आवेदन के लिए आवेदिका को KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी तथा बैंक खाता, आधार कार्ड, राशन कार्ड और घोषणा पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। योजना का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा—

जिनकी वार्षिक आय ₹10,000 से अधिक न हो,

जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) वर्ग में आते हों,

परिवार के किसी सदस्य के नाम पर पूर्व में गैस कनेक्शन न हो,

परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी न हो,

स्वयं का चार पहिया वाहन न हो,

तथा घर में 30 वर्गमीटर से अधिक का पक्का मकान न हो।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले की सभी गैस एजेंसियों के माध्यम से पात्र परिवारों के नामांकन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। पात्र हितग्राहियों के चयन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

अपर कलेक्टर श्रीमती मानकर्ट ने निर्देश दिए कि योजना के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष जागरूकता शिविर पंचायतों एवं शहरी वार्डों में आयोजित किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक पात्र हितग्राही इस योजना का लाभ उठा सकें।

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, स्वच्छ ऊर्जा अधिकारी, एलपीजी वितरक एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.