CG BREAKING वन विभाग की सख्त कार्रवाई मालीडीह गांव में अवैध सागौन की लकड़ी जब्त
राज्य में वनों की कटाई पर नियंत्रण के लिए वन संरक्षक श्री केदार कश्यप के सख्त निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रायपुर के बारनवापारा विकास खंड के अंतर्गत आरंग क्षेत्र के मालीडीह गांव में अवैध सागौन की कटाई के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी
बारनवापारा विस्तार प्रभाग के प्रभागीय अधिकारी ने बताया कि गवाह से मिली जानकारी के आधार पर उप प्रभागीय अधिकारी महासमुंद द्वारा तलाशी वारंट जारी किया गया था। इसके तहत आज वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मालीडीह गांव में छापा मारा।
बड़ी मात्रा में अवैध सागौन बरामद
छापेमारी के दौरान एक आरोपी के कब्जे से सागौन की लकड़ी के 75 टुकड़े बरामद किए गए, जिनकी कुल मात्रा 0.418 क्यूबिक मीटर पाई गई। जब टीम ने आरोपी से लकड़ी के संबंध में पुख्ता दस्तावेज मांगे, तो वह कोई कानूनी सबूत नहीं दे सका।
लाखों की लकड़ी और कानूनी कार्रवाई
वन विभाग के अनुसार बरामद सागौन की लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब ₹70,000 है। जब्त की गई लकड़ी को कोडार थाने भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय वन संपदा अधिनियम के तहत पी.ओ.आर. संख्या 37/11, दिनांक 06/07/2025 के तहत कानूनी कार्रवाई दर्ज की गई है।संयुक्त टीम की सक्रिय भागीदारी
इस कार्रवाई में वन क्षेत्र अधिकारी एच.आर. पैकरा, उड़नदस्ता प्रभारी ए.के. खुमारी, अभिकरण क्षेत्र अधिकारी लोकेश साहू, लोचन साहू, के.के. पटेल, कोमल सिंह मरकाम, दीपा पटेल, चंद्रहास साहू, जोन वॉच होमलता मंडावी, चौकीदार टीम और तुमगांव थाना पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अवैध कटाई पर कोई रियायत नहीं
वन अधिकारी श्री केदार कश्यप ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में किसी भी प्रकार की अवैध कटाई, अवैध लकड़ी संग्रहण या वन भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार का ध्यान वन संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण पर है। नीति के तहत ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।
