CG NEWS गंदा पानी पीने से महिला की मौत, गांव में मचा हड़कंप
Tv 36 news live बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के बेबदी गांव में डायरिया ने कहर बरपा दिया है। गंदा पानी पीने से पंडो जनजाति की एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें 👉👉👉 आवारा कुत्तों का आतंक कॉलेज के छात्रा पर हमला, चेहरे पर गहरे जख्म
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं है। लोग मजबूरी में नालों और हैंडपंपों का पानी पीने को विवश हैं, जिसकी वजह से हर साल इस तरह की बीमारियां फैलती हैं। बरसात के मौसम में दूषित जलजनित रोग तेजी से फैलते हैं और इस बार भी वही स्थिति देखने को मिल रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, जहां बीमार ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार घर-घर जाकर मरीजों की जांच कर रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही वे स्वयं प्रभावित गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि आपात व्यवस्था के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने और साफ-सफाई रखने की सख्त हिदायत दी गई है।
ये भी पढ़ें 👉👉सूरजपुर में जन्माष्टमी विसर्जन के दौरान विवाद, लड़के को घेरकर लाठी डंडों से पीटा
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि गांव में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए तो इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सकता है। वहीं प्रशासन ने दावा किया है कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।