छत्तीसगढ़ के 1.41 लाख किसानों को मिला फसल बीमा क्लेम, 152 करोड़ से अधिक की राशि जारी
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहतभरी खबर आई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 11 अगस्त को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने झुंझुनूं से देशभर के किसानों के बैंक खातों में फसल बीमा क्लेम की राशि का सीधा अंतरण (DBT) किया। इसमें छत्तीसगढ़ के 1 लाख 41 हजार से अधिक किसानों को कुल 152 करोड़ 84 लाख रुपये का भुगतान किया गया।
खरीफ और रबी दोनों सीजन के लिए भुगतान
जारी राशि में खरीफ सीजन 2024 के 33,943 पात्र किसानों को 10 करोड़ 25 लाख 97 हजार रुपये और रबी सीजन 2024-25 के 1,07,936 पात्र किसानों को 142 करोड़ 58 लाख 65 हजार रुपये का भुगतान शामिल है। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है, जिससे उन्हें नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी।
बीमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ी
इस वर्ष खरीफ 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने की अंतिम तिथि पहले 31 जुलाई 2025 तय की गई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
अऋणी किसान 14 अगस्त 2025 तक
ऋणी किसान 30 अगस्त 2025 तक बीमा करा सकते हैं।
किन फसलों का कराया जा सकता है बीमा
योजना के अंतर्गत किसान मात्र 2% प्रीमियम देकर खरीफ की प्रमुख फसलें—धान (सिंचित व असिंचित), मक्का, मूंगफली, मूंग, उड़द, सोयाबीन, अरहर, कोदो, कुटकी और रागी—का बीमा करा सकते हैं। यह योजना प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों से होने वाले फसल नुकसान की भरपाई में सहायक है।
सरकार का दावा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की आर्थिक सुरक्षा मजबूत होगी और कृषि क्षेत्र में जोखिम कम होगा।