रक्षाबंधन से पहले अंबिकापुर में 155 किलो नकली पनीर जब्त, खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
अंबिकापुर। रक्षाबंधन पर्व के मद्देनज़र जब लोग बाजारों में मिठाइयों और दुग्ध उत्पादों की खरीदारी कर रहे हैं, उसी बीच अंबिकापुर में खाद्य एवं औषधि विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शहर में नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री की आपूर्ति को लेकर मिल रही लगातार सूचनाओं के आधार पर विभाग ने 155 किलो नकली पनीर जब्त किया है।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने तुलसी चौक स्थित राधे कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में पनीर बरामद किया गया, जो प्रथम दृष्टया संदिग्ध और नकली प्रतीत हुआ। बरामद पनीर का सैंपल लेकर रायपुर स्थित लैब भेजा गया है, जहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए पनीर को फिलहाल डीप फ्रीजर में रखकर सील कर दिया गया है ताकि उसका कोई दुरुपयोग न हो सके। रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि जब्त पनीर को नष्ट करना है या इसके पीछे किसी बड़ी सप्लाई चेन का भंडाफोड़ करना है।
त्योहारों से पहले बढ़ी सतर्कता खाद्य विभाग ने यह भी आशंका जताई है कि यह नकली पनीर अंबिकापुर शहर के अलावा अन्य जिलों में भी भेजा गया हो सकता है। रक्षाबंधन जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनज़र बाजारों में मिलावटी सामग्री की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। विभाग लगातार ऐसे कारोबारियों पर नजर रखे हुए है जो जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।
आमजन से अपील खाद्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वे खाद्य पदार्थ खरीदते समय सतर्क रहें, ब्रांडेड और विश्वसनीय दुकानों से ही पनीर और मिठाई जैसी वस्तुएं खरीदें। साथ ही किसी भी प्रकार की संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तत्काल विभाग को दें।
बहरहाल, त्योहारों से पहले इस कार्रवाई ने लोगों को मिलावटी खाद्य सामग्री के खतरों के प्रति आगाह कर दिया है। अब सबकी निगाहें रायपुर लैब से आने वाली रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि आगे कितनी कड़ी कार्रवाई होगी और दोषियों पर क्या शिकंजा कसेगा।