79वां स्वतंत्रता दिवस कलेक्टर एस. जयवर्धन ने किया ध्वजारोहण
सूरजपुर, 15 अगस्त 2025 – आजादी के 79वें वर्षगांठ के अवसर पर सूरजपुर जिले में राष्ट्रीय ध्वज सम्मानपूर्वक फहराया गया। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने कलेक्टोरेट स्थित संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में ध्वजारोहण किया और उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टर ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए देश के विकास और एकता के प्रति सभी को संकल्पित होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांस्कृतिक आयोजन भी हुआ, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों और बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। माहौल देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर, डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील अग्रवाल सहित जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।