SURAJPUR @किसानों को बड़ी राहत खाद की कालाबाजारी पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सख्ती, समय पर मिलेगा हर किसान को हक
सूरजपुर 31 अगस्त 2025। खरीफ सीजन में अन्नदाताओं को खाद की कमी न झेलनी पड़े, इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले में खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने कलेक्टर एस. जयवर्धन को निर्देशित किया है कि खाद वितरण व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध हो, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न आए।
मंत्री राजवाड़े ने साफ किया है कि खाद की कालाबाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके इस कड़े रुख से प्रशासन सक्रिय हो गया है और जिले में खाद वितरण की निगरानी और तेज कर दी गई है। किसानों का कहना है कि मंत्री की इस तत्परता से उनमें विश्वास और उत्साह बढ़ा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में खरीफ सीजन के लिए 14.62 लाख मीट्रिक टन खाद का लक्ष्य तय किया गया था, जबकि 15.64 लाख मीट्रिक टन का भंडारण कर उपलब्धता और बढ़ा दी गई है।
अब तक किसानों को 13.19 लाख मीट्रिक टन खाद वितरित हो चुका है।
इसमें से 6.39 लाख मीट्रिक टन यूरिया शामिल है।
इसके अलावा 5.30 लाख बोतल नैनो उर्वरक का भंडारण किया गया, जिसमें से 4.18 लाख बोतलें किसानों तक पहुंचाई जा चुकी हैं।
सूरजपुर जिले में भी यूरिया, डीएपी, अन्य खाद और बीज की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि नैनो उर्वरक से फसल उत्पादन बढ़ता है, लागत घटती है और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है। मंत्री राजवाड़े ने इस तकनीक को किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा –
“किसानों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। नैनो उर्वरक जैसे नवाचारों से उनकी आय बढ़ेगी और खेती अधिक टिकाऊ बनेगी।”
श्रीमती राजवाड़े की कार्यशैली ने किसानों में यह भरोसा जगाया है कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। खाद की पर्याप्त उपलब्धता और कालाबाजारी पर सख्ती से रोक ने अन्नदाताओं को बड़ी राहत दी है।