CG News लॉ स्टूडेंट से छेड़छाड़, CMS कंपनी के सुपरवाइजर पर FIR दर्ज – आरोपी फरार
रायपुर, 25 अगस्त 2025। नया रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ लॉ की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने दो युवकों पर छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाया है। छात्रा की लिखित शिकायत के आधार पर राखी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कॉल मी सर्विसेस (CMS) कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत सत्यजीत राजपूत और अमित चंद्राकर ने न केवल उससे बदसलूकी की, बल्कि बड़े अधिकारियों से अपने संबंधों का हवाला देकर चुप रहने का दबाव भी बनाया।
आरोपियों का बैकग्राउंड
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी CMS कंपनी के सुपरवाइजर हैं। यह कंपनी मंत्रालय समेत प्रदेश के कई बड़े सरकारी दफ्तरों और इमारतों में मेंटेनेंस का काम करती है। आरोपियों ने इसी पद और अपने संपर्कों का भय दिखाकर छात्रा को डराने की कोशिश की।
FIR दर्ज, आरोपी फरार
राखी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, रास्ता रोककर धमकाने और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। हालांकि, FIR दर्ज होने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
छात्रा ने दिखाई हिम्मत
ऐसे मामलों में अक्सर पीड़िताएं सामाजिक भय और दबाव के कारण सामने आने से कतराती हैं, लेकिन इस छात्रा ने साहस दिखाते हुए पूरी घटना की लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी। छात्रा का कहना है कि यदि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आगे भी अन्य महिलाओं को निशाना बना सकते हैं।
पुलिस की कार्रवाई
राखी थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।