लगातार पीडीएस दुकानों पर चोरों का कहर, कब थमेगा सिलसिला
सूरजपुर। जयनगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। सरकारी उचित मूल्य (पीडीएस) दुकानों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। ताज़ा मामला पंडोंनगर का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 10 क्विंटल चावल, 7 क्विंटल चना और 1.64 क्विंटल शक्कर चोरी कर ली।
इससे पहले चोरों ने अजबनगर पीडीएस दुकान से अनाज पार कर पुलिस को चुनौती दी थी, वहीं गणेशपुर में चोरी की कोशिश नाकाम रही थी। लेकिन अब पंडोंनगर में बड़ी वारदात को अंजाम देकर चोरों ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सुबह खुला चोरी का राज
दुकान संचालक जब रोज़ाना की तरह दुकान पहुंचे, तब चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। तुरंत इसकी सूचना जयनगर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
संगठित गिरोह पर शक
लगातार तीन वारदातों के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज है कि यह कोई संगठित गिरोह का काम हो सकता है। गरीबों के हक का अनाज चोरी होना आमजन में गुस्से का कारण बना हुआ है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक यह गिरोह खुलेआम गरीबों के राशन पर डाका डालता रहेगा।
पुलिस के दावे बनाम हकीकत
जयनगर पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है, लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में और भी बड़ी वारदातें हो सकती हैं।