Type Here to Get Search Results !

Cg Holi day छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह लगातार तीन दिन रहेगा अवकाश देखें आदेश

Cg Holy day छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह लगातार तीन दिन रहेगा अवकाश देखें लिस्ट
Cg Holy day 

 

Cg Holi day छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह लगातार तीन दिन रहेगा अवकाश देखें आदेश



रायपुर। प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। इस सप्ताह छत्तीसगढ़ में लगातार तीन दिन तक अवकाश रहेगा। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पहले 30 दिसंबर 2025 को घोषित महाअष्टमी का अवकाश अब बदल दिया गया है। इसकी जगह नुवाखाई पर्व (ऋषि पंचमी) के अवसर पर 28 अगस्त 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

इस बदलाव के बाद प्रदेशवासियों को 28, 29 और 30 अगस्त को लगातार तीन दिन छुट्टियां मिलेंगी।

28 अगस्त (गुरुवार): नुवाखाई पर्व (स्थानीय अवकाश)


30 अगस्त (शनिवार) साप्ताहिक अवकाश (शनिवार-रविवार की छुट्टी में से पहला दिन)

Cg Holy day

Cg Holy day



नुवाखाई पर्व का महत्व

छत्तीसगढ़ और ओड़िशा सहित पूर्वी भारत के कई राज्यों में नुवाखाई पर्व का विशेष महत्व है। यह त्यौहार नई फसल के स्वागत और भगवान को अन्न अर्पित करने की परंपरा से जुड़ा हुआ है। किसान अपने खेतों की नई उपज को घर लाकर इसे देवी-देवताओं को समर्पित करते हैं और फिर परिवारजन एवं रिश्तेदारों के साथ मिलकर आनंदपूर्वक इसका सेवन करते हैं।

प्रदेशवासियों में खुशी

लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने से लोग अब अपने घर-परिवार के साथ पर्व का उत्सव मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। सरकारी कर्मचारी और स्कूली छात्र-छात्राएं भी इस फैसले से खुश हैं। वहीं, इस अवकाश के चलते बाजारों में भी रौनक बढ़ने की उम्मीद है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.