Cg news @शराबी शिक्षक सस्पेंड विद्यार्थियों को धमकाने वाले व्याख्याता पर गिरी गाज
महासमुंद। शिक्षा के मंदिर में शिक्षक का आचरण विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और अनुकरणीय होना चाहिए, लेकिन महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनी में पदस्थ व्याख्याता (एलबी) संजय नंद ने इस जिम्मेदारी को ठेस पहुँचाई। आरोप है कि वे लगातार अनियमित उपस्थिति दर्ज कर रहे थे, विद्यालय समय में शराब के नशे में पहुंचते थे और छात्रों को डराने-धमकाने जैसी हरकतें करते थे।
इन गंभीर शिकायतों की पुष्टि जांच में होने पर लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने तत्काल प्रभाव से संजय नंद को निलंबित कर दिया है।
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़
विद्यालय में विद्यार्थियों की सुरक्षा और शिक्षा का वातावरण सबसे अहम होता है। लेकिन जब एक शिक्षक ही नशे की हालत में विद्यालय पहुँचे और बच्चों को भयभीत करे तो उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है और मानसिक दबाव भी बनता है। इस मामले में अभिभावकों और ग्रामीणों ने भी कई बार आपत्ति जताई थी।
शिक्षा विभाग का सख्त रुख
लोक शिक्षण संचालनालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निलंबन का आदेश जारी किया है। साथ ही आगे की विभागीय जांच भी जारी रहेगी। विभाग ने साफ संदेश दिया है कि शिक्षा संस्थानों में अनुशासनहीनता, लापरवाही और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नजीर बनेगा मामला
यह कार्रवाई प्रदेश के अन्य शिक्षकों के लिए भी एक नजीर मानी जा रही है। शिक्षा विभाग का मानना है कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है, इसलिए उसके आचरण पर सवाल उठने का अर्थ है कि पूरे तंत्र पर असर पड़ता है।