दुकानदार पर जानलेवा हमला पेट्रोल डालकर लगाया आग अपराधी गिरफ्तार
बलरामपुर। रामानुजगंज बारियों से मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के चौकी बरियों क्षेत्र में एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करने वाले आदतन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 07/08/2025 को प्रार्थी अंकित बुन्देलखंडी अपने जीजा बलराम कटारे के साथ साप्ताहिक बाजार बरियों में मटन बेचने आए थे। इस दौरान बरियों के निवासी विकास दास ने उनसे मटन के दामों को लेकर विवाद किया और धमकी दी कि “तुमको देख लूंगा।” कुछ देर बाद विकास दास शर्ट के नीचे छुपाई हुई पानी की बोतल में पेट्रोल लेकर आया और बलराम कटारे पर डालकर आग लगा दी। आग की चपेट में आते हुए प्रार्थी और बलराम का बायां कान और बायां बाजू जल गया। दुकान में रखी हुई नकदी और सामान भी आग में नष्ट हो गया।
घटना के तुरंत बाद घायल को शासकीय अस्पताल बरियों ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मिशन अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बरियों पुलिस ने आरोपी विकास दास के खिलाफ धारा 109, 118(1), 296, 351(2), 326 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विश्वदीपक त्रिपाठी और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी इम्मानुएल लकड़ा के निर्देशन में आरोपी की तलाश की जा रही थी।
चूंकि विकास दास पहले भी लूट, चोरी, मारपीट और अवैध नशीली दवाईयों के अपराधों में संलिप्त रहा है और न्यायालय में विचाराधीन मामले हैं, उसे पकड़ना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने अंबिकापुर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, पेट्रोल की बोतल और लाइटर बरामद कराए।
आरोपी विकास दास (उम्र 24 वर्ष), निवासी बरियों, बांसपारा, चौकी बरियों, थाना राजपुर को दिनांक 14/08/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस ने कहा कि ऐसे आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।