जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम पर जागरूकता का संदेश
Cg news सूरजपुर/प्रेमनगर सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष सूरजपुर में किया गया। यह आयोजन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार जन समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैंकरा, कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले और जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
सड़क सुरक्षा की गंभीरता
भारत में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या एक बड़ी चुनौती है। रिपोर्ट के अनुसार हर घंटे औसतन 55 सड़क हादसे होते हैं, जिनमें लगभग 20 लोगों की मौत हो जाती है। गति सीमा का पालन न करना और लापरवाही इसके मुख्य कारण हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई ताकि छात्र-छात्राओं और समाज को यातायात नियमों की अहमियत समझाई जा सके।
अतिथियों का संदेश
जिपं अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैंकरा ने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए। परिवार आपके सुरक्षित घर लौटने का इंतजार करता है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है।
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने छात्रों के तर्क-वितर्क की सराहना करते हुए कहा कि हमें गति सीमा का पालन करना चाहिए और समय से पहले घर से निकलना चाहिए ताकि जल्दबाजी न हो।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस विभाग लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर रहा है। चौक-चौराहों पर जांच के दौरान नशे की हालत में वाहन न चलाने की समझाइश भी दी जा रही है।
डीईओ अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि इस प्रतियोगिता से छात्रों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आई है, जिसका सकारात्मक असर समाज पर पड़ेगा।
प्रतियोगिता का परिणाम
प्रतियोगिता में ओड़गी, प्रतापपुर, भैयाथान, सूरजपुर, रामानुजनगर और प्रेमनगर ब्लॉकों से चयनित 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रथम स्थान – पीएम श्री सेजस प्रेमनगर (पुरस्कार ₹7000)
द्वितीय स्थान – प्रतापपुर टीम (पुरस्कार ₹5000)
तृतीय स्थान – सूरजपुर टीम (पुरस्कार ₹3000)
अन्य प्रतिभागी टीमों को ₹2000-2000 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रेमनगर की टीम ने प्राचार्य आर. बी. सिंह के मार्गदर्शन और प्रभारी शिक्षक साजिद आलम एवं सुजाता पैंकरा के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। टीम में शामिल 10 छात्रों – स्वाती जायसवाल, प्रीति साहू, राजू राम, नैन्सी राजपूत, संजना बंजारा, कविता यादव, साक्षी दुबे, ज्योति साहू, इशिका तिवारी और प्रियंका साहू ने यातायात नियमों पर पक्ष-विपक्ष में उत्कृष्ट तर्क प्रस्तुत किए, जिन्हें अतिथियों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम का समापन
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का आभार जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिले के कई अधिकारी, निर्णायक मंडल, शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, प्रभारी शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।