Type Here to Get Search Results !

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित

 

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित



सूरजपुर/बिश्रामपुर। क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में युवा साथी फाउंडेशन द्वारा बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में फाउंडेशन के संचालक डॉ. रजनीश गर्ग, सक्रिय सदस्य श्रीमती अनीता गर्ग, विजय साहू, एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती  एनवति राजवाड़े एवं उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई विश्वकर्मा की उपस्थिति रही। इस दौरान बच्चों को हाथ धोने के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन कर स्वयं भी अभ्यास कराया गया।

संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छता अपनाने से बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सकता है। बच्चों को प्रतिदिन स्नान करने, भोजन से पूर्व और शौच के बाद हाथ धोने तथा दांतों की सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया।

डॉ. रजनीश गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि लगभग 80 प्रतिशत रोग हाथों को अच्छे से न धोने और स्वच्छता न अपनाने के कारण होते हैं। स्वच्छ आदतें न केवल बीमारी से बचाती हैं बल्कि अनावश्यक खर्चे से भी राहत दिलाती हैं।

कार्यक्रम के तहत विद्यालय के सभी 73 बच्चों को युवा साथी फाउंडेशन द्वारा डाबर कंपनी के सीएसआर मद से तेल, साबुन, ब्रश एवं टूथपेस्ट निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। बच्चे विद्यालय छुट्टी से पूर्व ब्रश कर दांतों की सफाई भी कर रहे हैं।

फाउंडेशन की प्रधानमंत्री निशु राजवाड़े ने दांतों की सफाई को स्वच्छता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि घर पर मुखारी करना और विद्यालय में ब्रश से सफाई करना बच्चों के लिए अलग अनुभव है।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रिजवान अंसारी, श्रीमती एम. टोप्पो, श्रीमती पूनम गुप्ता, मध्याह्न भोजन सहायिका सुमित्रा राजवाड़े, नान दईया तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.