Type Here to Get Search Results !

कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर वृहद कृषक संगोष्ठी का आयोजन

 

Organizing-a-large-farmer-seminar-on-PM-Kisan-Samman-Nidhi-Yojana-at-Krishi-Vigyan-Kendra-Mainpat

कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर वृहद कृषक संगोष्ठी का आयोजन


रिपोटर- रवि गोस्वामी

सरगुजा - मैनपाट इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट (सीतापुर) में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत एक वृहद कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल के कुशल मार्गदर्शन, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.एस. टुटेजा एवं निदेशक, अटारी जबलपुर के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट द्वारा कार्यक्रम की पृष्ठभूमि, उद्देश्य तथा किसानों के लिए लाभकारी नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी से हुई। उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर कृषि उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। 


अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती अनीता एक्का ने किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने और तकनीकी जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला पंचायत सदस्य श्री शिवभरोश बेक ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित किसानों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने किसानों को जलवायु अनुकूल प्राकृतिक खेती अपनाने और कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खेती करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी, उत्तर प्रदेश से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का डिजिटल स्थानांतरण (DBT) किया गया। इस अंतर्गत 9.7 करोड़ किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की गई। प्रधानमंत्री का यह संबोधन ऑनलाइन लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से केन्द्र में उपस्थित किसानों को सुनाया गया।


इसके पश्चात आयोजित कृषक संगोष्ठी में खरीफ मौसम की प्रमुख फसलों के समसामयिक प्रबंधन, उन्नत कृषि तकनीकों, जैविक खेती एवं समन्वित पोषक प्रबंधन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में 305 कृषकों ने भाग लिया। साथ ही अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जनपद सदस्य एवं कृषि स्थायी समिति अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रवाल, चलता सरपंच श्री गुन्नूराम जी, प्रतापगढ़ सरपंच श्री सुनील अग्रवाल, जनपद सदस्य श्री महेश मिंज, कृषि विभाग के अधिकारीगण कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण शामिल थे कार्यक्रम का सफल संचालन कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट की टीम द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.