शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के शिव सैनिकों ने अमरकंटक में किए मातारानी के दर्शन
बेमेतरा। शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी के जिला बेमेतरा के पदाधिकारियों एवं शिव सैनिकों ने रविवार को पवित्र तीर्थस्थल अमरकंटक पहुंचकर मातारानी के दर्शन किए। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ जिला प्रमुख अध्यक्ष गिरवर रजक ने मां के चरणों में प्रदेश सहित समूचे छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
दर्शन के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने धार्मिक माहौल में मां के जयकारों के साथ पूजा-अर्चना की। गिरवर रजक ने कहा कि माता के आशीर्वाद से संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा सामाजिक कार्यों में सेवा भाव से योगदान जारी रहेगा।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रामचरण वर्मा, जिला सचिव सुनील सेन, राकेश सेन, शिवा वर्मा, अमरीश वर्मा, मुकेश यादव, देवसिंग रजक, दिलीप वर्मा और महेश कुमार सहित अनेक शिव सैनिक मौजूद रहे।
अमरकंटक यात्रा के दौरान सभी पदाधिकारी धार्मिक उत्साह और एकजुटता के संदेश के साथ लौटे और संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।