Type Here to Get Search Results !

CG NEWS @सूरजपुर जिले को 211 करोड़ की सौगात, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किए विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

 

सूरजपुर जिले को 211 करोड़ की सौगात, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किए विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

सूरजपुर जिले को 211 करोड़ की सौगात, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किए विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन



रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर जिले को 211 करोड़ रुपये से अधिक की विकास सौगात दी। तिलसिवां में आयोजित कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने 37 पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण तथा 55 नवनिर्मित कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर सूरजपुर के नए बस स्टैंड स्थित अटल परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। साथ ही किसान मेला सह जैविक मेला का वर्चुअल शुभारंभ कर किसानों को नई तकनीकों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री का संबोधन

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 25 वर्षीय यात्रा गौरवशाली रही है और अब राज्य नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है। उन्होंने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य की नींव रखकर प्रदेश को अलग पहचान दिलाई।

मुख्यमंत्री ने विगत 20 महीनों में ‘मोदी की गारंटी’ के तहत लागू योजनाओं का उल्लेख करते हुए धान खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल, महतारी वंदन योजना, भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक मदद, रामलला दर्शन योजना, बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा तथा अटल डिजिटल सेवा केंद्र जैसी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने नक्सल उन्मूलन के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य है।

उपमुख्यमंत्री का संदेश

कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़कर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव-गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ा। उन्होंने राज्य की 25 वर्ष की विकास यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए जनकल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

विकास कार्यों का ब्योरा

सूरजपुर जिले को 211 करोड़ 33 लाख रुपये की सौगात मिली, जिसमें –

37 कार्यों (78.78 करोड़ रुपये) का लोकार्पण

55 कार्यों (132.55 करोड़ रुपये) का भूमिपूजन

इनमें सड़क, पुल-पुलिया, पेयजल, शहरी विकास, आदिवासी विकास तथा पुलिस विभाग से संबंधित परियोजनाएँ शामिल हैं।

किसान मेला और हितलाभ वितरण

किसान मेला सह जैविक प्रदर्शनी में आधुनिक कृषि यंत्र, जैविक खाद, बीज व तकनीक प्रदर्शित की गईं। किसानों को फसल विविधीकरण, प्राकृतिक खेती और जल संरक्षण पर जानकारी दी गई।

इस मौके पर विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभ वितरित किए गए, जिनमें –

मछली पालन विभाग से नाव-जाल व आइस बॉक्स

समाज कल्याण विभाग से मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल

स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल कार्ड

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास चाबी व चेक

महिला समूहों को ऋण व बकरी पालन हेतु अनुदान

कृषि विभाग से सिंचाई पंप, बीज व नलकूप पंप अनुदान

एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के 25 हितग्राहियों को रोजगार आदेश

कार्यक्रम में शामिल अतिथि

कार्यक्रम में पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष राजा पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष चन्द्रमणी पैकरा, रेखा राजवाड़े, लवकेश पैकरा और रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.