मोबाइल पर बातचीत के बाद युवती ने काटी हाथ की नस, एटीएम के बाहर मचा हड़कंप
कोरबा। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल पर लंबी बातचीत के बाद एक युवती ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काटकर आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मिशन रोड स्थित श्याम मंदिर के पास एटीएम के बाहर हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती देर तक मोबाइल पर बात करते हुए एटीएम के आसपास घूम रही थी। बातचीत के दौरान अचानक उसने जेब से ब्लेड निकाला और अपने दाएं हाथ पर लगातार वार करने लगी। बताया जा रहा है कि युवती ने करीब 21 बार ब्लेड से हाथ पर वार किया, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गई।
घटना को देखकर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
फिलहाल युवती की पहचान और घटना के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती के मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालने की तैयारी में है, ताकि इस कदम के पीछे की असल वजह सामने आ सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती मानसिक तनाव में लग रही थी, हालांकि सही कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।