ग्राम बुंदेला के राजपूत पारा 06 में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना
बेमेतरा। ग्राम बुंदेला के राजपूत पारा 06 में भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान होने पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी के जिला प्रवक्ता लक्ष्मण राजपूत ने विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि – “आज हमारे पावन ग्राम बुंदेला में हर चौक-चौराहों, महामाया मंदिर एवं दुर्गा मंदिर सहित कई स्थानों पर गणपति बप्पा विराजमान हुए हैं। राजपूत पारा 06 में भगवान गणेश के दर्शन कर हमने प्रार्थना की है कि वे पूरे संसार में सुख-समृद्धि और शांति प्रदान करें।”
सुबह की आरती में लक्ष्मण राजपूत भक्तिभाव से शामिल हुए और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर पूजन किया। आरती के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का वातावरण बना रहा।
पूजन-अर्चना में उपस्थित श्रद्धालुओं में छेदीलाल राजपूत, पुरषोत्तम राजपूत, श्रीमती यशोदा राजपूत, श्रीमती मानसिर, दिपांशु, आयुष, पायल राजपूत, कैमरा संचालन में कामेश राजपूत एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।
ग्रामवासियों ने गणेश उत्सव को सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से गांव में आपसी भाईचारा और सद्भाव और मजबूत होता है।