Type Here to Get Search Results !

सेवा सहकारी समिति मर्यादित बुंदेला प. क्र.393 बुंदेला में वार्षिक आमसभा की आयोजन किया गया

 



सेवा सहकारी समिति मर्यादित बुंदेला प. क्र.393 बुंदेला में वार्षिक आमसभा की आयोजन किया गया

सेवा सहकारी समिति मर्यादित बुंदेला प. क्र.393 बुंदेला में वार्षिक आमसभा की आयोजन किया गया 


बुंदेला। सेवा सहकारी समिति मर्यादित बुंदेला पंजीयन क्रमांक 393 में आज दिनांक 23 सितंबर 2025, दिन मंगलवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। बैठक में वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही लेखा परीक्षण, आय-व्यय विवरण, लाभ-हानि की जानकारी सदस्यों के समक्ष रखी गई।

समिति द्वारा माइक्रो एटीएम एवं सीएससी सेवाओं की कार्यप्रणाली और उनसे होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजना PACS कंप्यूटरीकरण पर चर्चा की गई और कृषकों को इसके भविष्यगत लाभों से अवगत कराया गया।

आमसभा की अध्यक्षता समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष श्री बाबूलाल वर्मा ने की। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पी. के. रामटेके, समिति प्रबंधक श्री दयावंत महिलांगे, समिति सदस्य लक्ष्मण रात्रे, हिमित् साहू, रामु, रामसजीवन, तोपचंद भास्कर, बीरेंद्र देवांगन, भागीरथी यादव, समिति के कर्मचारीगण सहित ग्राम के वरिष्ठजन तोप सिंह वर्मा एवं बड़ी संख्या में सम्माननीय कृषकगण उपस्थित रहे।

कृषक हित में समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों और योजनाओं की जानकारी पाकर उपस्थित कृषकगणों ने प्रसन्नता व्यक्त की। सभा का समापन पारस्परिक संवाद और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा के साथ हुआ।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.