Cg News 15वें वित्त आयोग में गड़बड़ी, दो पंचायत सचिव निलंबित
Cg News बिलासपुर। जिले में पंचायत सचिवों की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत प्रशासन ने वित्तीय अनुशासन को गंभीरता से लेते हुए दो पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आदेशों की अवहेलना पर गिरी गाज
मामला 15वें वित्त आयोग के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 की राशि से जुड़े ऑनलाइन अंकेक्षण कार्य का है। शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि अंकेक्षण कार्य राज्य संपरीक्षा कार्यालय, बिलासपुर से पूरा कराया जाए, लेकिन कुछ सचिवों ने इसका पालन नहीं किया।
चिल्हाटी और उपका पंचायत के सचिव निलंबित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बिलासपुर ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत चिल्हाटी के सचिव भागबली राय और जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत उपका के सचिव राजेश विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया।
दोनों सचिवों पर आरोप है कि उन्होंने आदेशों की अवहेलना करते हुए कर्तव्यों में उदासीनता दिखाई, जिसके चलते वित्तीय पारदर्शिता और शासन की मंशा प्रभावित हुई।
प्रशासन का सख्त संदेश
जिला पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पंचायत स्तर पर वित्तीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई भविष्य में अन्य पंचायत सचिवों और अधिकारियों के लिए भी चेतावनी मानी जा रही है।