सोनगरा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर, 45 हितग्राही हुए लाभान्वित
सूरजपुर/प्रतापपुर। आयुष विभाग सूरजपुर द्वारा रजत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य एवं आयुष केंद्र सोनगरा, विकासखंड प्रतापपुर में विशेष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चिकित्सक दल ने ग्रामीणों को आयुर्वेद एवं योग के महत्व से अवगत कराया। शिविर में आयुर्वेद का परिचय, दैनिक जीवन में इसका महत्व, योग एवं प्राणायाम की आवश्यकता, दिनचर्या, रात्रिचर्या एवं ऋतुचर्या की जानकारी दी गई। साथ ही आहार-विहार संबंधी सुझाव, हाथ धोने की सही विधि (हस्तप्रक्षालन), रक्ताल्पता (एनीमिया) की रोकथाम एवं बचाव के उपाय पर भी चर्चा की गई।
शिविर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली घरेलू औषधियों का वितरण किया गया तथा प्रतिभागियों को औषधियों की पहचान और उनके सही प्रयोग की विधि समझाई गई।
इस अवसर पर कुल 45 हितग्राही लाभान्वित हुए। ग्रामीणों ने शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम को स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीणों को प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की ओर प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।