Type Here to Get Search Results !

भटगांव की एसईसीएल वर्कशॉप में चोरी का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख का माल बरामद

भटगांव की एसईसीएल वर्कशॉप में चोरी का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख का माल बरामद

 

भटगांव की एसईसीएल वर्कशॉप में चोरी का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख का माल बरामद


सूरजपुर। भटगांव स्थित एसईसीएल वर्कशॉप में चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन सतर्क गार्ड की सूझबूझ से उनका खेल बिगड़ गया। थाना भटगांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 5 लाख रुपये कीमत की चोरी की मशीनरी, तांबे के केबल और अन्य सामान जब्त किया है। वहीं दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, 4-5 सितंबर की दरमियानी रात को सुरक्षा गार्ड राजेश कुमार वर्कशॉप क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। अचानक उन्हें लोहे के टकराने की आवाज सुनाई दी। जब वे अपने सहकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने दीवार फोड़कर अंदर घुसकर मशीनरी और तांबे के तार चुराने की कोशिश की। गार्ड को देखकर चोर चोरी का सामान लेकर नर्सरी की ओर भाग खड़े हुए।

गार्ड की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में मामला दर्ज किया गया। डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए। पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों –

मुनई उर्फ सोनू राजवाड़े (32, तेलगांव)

राजन यादव (31, पुराना माइनस कॉलोनी)

शुभम जायसवाल (23, बाजारपारा)

उपेन्द्र उर्फ सोनू हथगेन (27, न्यू माइनस भटगांव)

को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 5 पीटी बाक्स, 6 एसडीएल मशीन बेयरिंग, 20 मीटर तांबे का केबल और 1 एलडीएल गियर बाक्स बरामद किया।

जांच के दौरान राजेश सोनी (मिशन चौक, अंबिकापुर) पर शक हुआ। उसने चोरी का सामान – 2 पीटी बाक्स – सोनू राजवाड़े से खरीदे थे। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो आरोपी अब भी फरार हैं। उनकी तलाश तेज कर दी गई है। अतिरिक्त एसपी संतोष महतो और एसडीओपी अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी और उनकी टीम ने लगातार प्रयास कर यह सफलता हासिल की।

एसईसीएल अधिकारियों ने पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की तत्परता से ही अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सकेगी।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.