Type Here to Get Search Results !

अंडर-19 रग्बी गर्ल्स में बिलासपुर संभाग प्रथम पूरे प्रदेश में, बॉयज़ ने झंडा गाड़ा तृतीय स्थान पर

 

अंडर-19 रग्बी गर्ल्स में बिलासपुर संभाग प्रथम पूरे  प्रदेश में, बॉयज़ ने झंडा गाड़ा तृतीय स्थान पर

अंडर-19 रग्बी गर्ल्स में बिलासपुर संभाग प्रथम पूरे  प्रदेश में, बॉयज़ ने झंडा गाड़ा तृतीय स्थान पर

जिले के 6 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, सरगुजा व दुर्ग को हराया


रायगढ़। खेल जगत में रायगढ़ जिले ने रग्बी के मैदान पर नया इतिहास रचा है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वी. राव एवं जिला खेल अधिकारी जीवन नायक के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के खिलाड़ी राज्य स्तरीय अंडर-19 रग्बी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

जगदलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गर्ल्स टीम में रायगढ़ जिले की छात्रा मेघा डनसेना ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाया। वहीं बॉयज़ टीम में रायगढ़ जिले के पांच खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और प्रदेश में तृतीय स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि ने पूरे जिले और बिलासपुर संभाग के लिए स्वर्णिम क्षण प्रदान किया।इस गौरवशाली सफलता में तरकेला विद्यालय से चार खिलाड़ी  आनंद महांत, रोशन सिदार, मनीष पाव और अमर कुमार खूंटे  चयनित हुए। इनकी सफलता के पीछे पी.टी.आई. आबिद शाबरी का अथक मार्गदर्शन रहा।

पूरी टीम को जगदलपुर ले जाने और हेड कोच की भूमिका निभाने का कार्य कोतरा विद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट पी.टी.आई. शांतनु राय ने किया। उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों को जुझारूपन और अनुशासन के साथ मैदान में उतारा। कोतरा विद्यालय के हुतेश पटेल और सेजेस चपले विद्यालय की मेघा डनसेना ने राज्य स्तर पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया। इनके पीछे पी.टी.आई. शांतनु राय और सुश्री प्रिया सिदार का मार्गदर्शन  रहा।इस ऐतिहासिक अवसर पर कोतरा इंग्लिश मीडियम स्कूल की एच.ओ.डी. शांति मिश्रा ने कहा मैं सभी चयनित खिलाड़ियों और पूरे बिलासपुर संभाग के खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक सफलता पर हृदय से बधाई देती हूँ। विशेष रूप से हुतेश पटेल और मेघा डनसेना को कहना चाहती हूँ 

कि जिस लगन और मेहनत से आपने यह मुकाम पाया है, उसी तरह आगे भी और नया मुकाम हासिल करते रहो। वहीं सेजेस कोतरा इंग्लिश मीडियम के नोडल बीर सिंह ने कहा हमारे खिलाड़ियों ने जगदलपुर की धरती पर कोतरा की मेहनत और पसीने को समर्पित कर प्रदेश में गर्ल्स टीम में प्रथम और बॉयज़ टीम में तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और पूरे रायगढ़ जिले को खेल जगत में नई पहचान दिलाएगी।” इस ऐतिहासिक सफलता ने पूरे रायगढ़ जिले और बिलासपुर संभाग के खेल परिदृश्य में नई पहचान स्थापित की है। गर्ल्स में मेघा डनसेना का गोल्ड मेडल और बॉयज़ में पांच खिलाड़ियों की मेहनत ने पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.